शीघ्रपतन या वीर्यपात क्या है ?
कमोतेजित होने पर वीर्यपात होना बिलकुल नोर्मल है। लोगों को ये लगता है की वीर्यपात योनी प्रवेश के बाद ही होना चाहिए लेकिन ये सच नहीं है। वीर्यपात का योनी प्रवेश से कोई लेना देना नहीं है,सिर्फ कमोतेजित होना काफी है-जो की wet dreams का भी कारण है
आजकल ज़माना ही ऐसा है की लोग सब कुछ जल्दी करने के चक्कर में रहते हैं। शादी से पहले सेक्स ना करने का निर्णय बहुत कम लोग लेते है लेकिन ऐसा करना बिलकुल नोर्मल है। लेकिन इसका शरीर पर क्या असर पड़ सकता है ये जानना ज़रूरी है।
किशोरावस्था के बाद, पुरुष का शरीर अंडे बनाना शुरू करता है और कमोतेजित होने पर, लिंग तन जाता है और कुछ समय बाद वो अंडे बाहर निकाल देता है। कभी कभार आप सिर्फ कमोतेजित होते हैं और अपने आप को गीला पाते हैं।
वैसे तो ये समझ ले की ये बिलकुल नोर्मल चीज़ है। वो भी जब आप शादी से पहले सेक्स ना करने का सोचा है तो फिर तो ये बिलकुल नोर्मल है। शरीर कमोतेजित होने पर अंडे बाहर निकाल देता है, और इससे आपके शरीर को कोई नुकसान नहीं है।
लेकिन ये समय के साथ ही बदलता है, समय के साथ आपका इस पर कंट्रोल बेहतर होने लगेगा और फिर हमेशा अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ यौन सम्बन्ध बनाने पर वीर्यपात नहीं होगा।
चरम आनंद वीर्यपात के पूर्व की स्तिथि है, जिसमे बेरंग पदार्थ बाहर निकलता है, जो की असल सेक्स के दौरान चिकनाई देने का काम करता है। ये पदार्थ भी शरीर के उतेजित होने पर बाहर निकलता है।
आप चिंता करना छोड़ दे क्यूंकि धीरे धीरे ये अपने आप कंट्रोल हो जायेगा। समय के साथ, शरीर अपनी ज़रूरतों को समझने लगेगा और फिर इस तरह से वीर्यपात नहीं होगा।
दूसरी और सबसे ज़रूरी सलाह ये है की बिंदास हस्तमैथुन करे। अपने आप को स्वयं सुख दे।
हस्तमैथुन अपने आप को अपने हाथ से सुख देने की कला है। हस्तमैथुन का फायदा ये है की ये बिलकुल सुरक्षित है और बहुत ही मज़ेदार भी। और ये आपके वीर्यपात को कंट्रोल करने में भी तेरी मदद करता है। हस्तमैथुन करने से जो इखट्टे हुए अंडे बाहर निकलने के लिए तड़प रहे हैं, उनको भी आजादी मिलती है।
0 comments:
Post a Comment